Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अस्थाई स्कूलों की मान्यता की अवधी बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल, बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान चंद्रसेन शर्मा ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि कई निजी स्कूलों को 20 सालों से सरकार ने नियमावली 3 के तहत अस्थाई मान्यता दी हुई है। लेकिन इस बार सरकार ने सेशन के 9 महीने बीत जाने के बाद भी निजी स्कूलों की अस्थाई मान्यता की अवधी को आगे नहीं बढ़ाया है। इसके अलावा इस सेशन को खत्म होने में केवल तीन माह ही बचे है। सरकार द्वारा अस्थाई स्कूलों की मान्यता आगे ना बढ़ने के कारण अब तक स्कूलों में ना तो बच्चों के फॉर्म भरे गए है और ना ही बच्चों के एनरोलमेंट आए है। ऐसे में सरकार यदि निजी स्कूलों की अस्थाई मान्यता को आगे बढ़ाने में देरी करती है तो बच्चों के फॉर्म नही भरे जाएंगे और उनका साल खराब हो सकता।
इस अवसर पर बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सतीश शर्मा महासचिव, दयालचंद सरपंच, रामेशपाल, भरत शर्मा, राजेश शर्मा, जेपी सिंह, राजकुमार, मोतीराम, राकेश अत्री, प्रवीन नागर, राजकुमार लोहिया, रोशन लाल सैकड़ो स्कूल संचालक मौजूद रहे।