January 24, 2025

रिवाजपुर में कूड़ा घर बनाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: रिवाजपुर सामाजिक कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले गाँव व सेक्टर निवासीयों ने नगर निगम कमिश्नर को रिवाजपुर गाँव मे बन रहे कूड़ा घर को हटाने के व इसको स्थानांतरित करने के लिए ज्ञापन सौपा।

नाहर सिंह चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा जो ये निर्णय लिया गया है ये बिल्कुल जनभावनाओं के विपरीत है, इस फैसले से लगभग 15 गाँवो की आबादी व खेती पर संकट छा जाएगा, जमीनी पानी भविष्य में पीने लायक नही बचेगा व इसके साथ साथ अन्य बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो जाएगा।

इस मौके पर प्रदीप धनखड़ ने बताया कि रिवाजपुर गाँव के साथ 100 एकड़ में पूरी व टीडीआई की टाउनशिप है जहाँ लोगो ने महँगे फ्लैट व प्लाट अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगा कर खरीदी है इन सब पर उस कूड़े घर का बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा व हर घर का हर सदस्य इस कूड़े घर के विरोध में है।

बादशाहपुर निवासी रोहताश चौधरी ने बताया कि गाँवो के साथ-साथ 10 से 12 स्कूल है जिसमे हज़ारो की संख्या में बच्चे पढ़ने आते है, भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल भी कुछ ही दूरी पर है, डेंटल कॉलेज, मेर्रिज गार्डन, शॉपिंग मॉल आदि सब पर बुरा असर पड़ेगा जिस से भविष्य में गाँवो में रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएँगे।

रिवाजपुर सामाजिक कल्याण संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज नाहर सिंह चौहान, प्रदीप धनखड़, रोहताश चौधरी, अरुण चौहान, विकास, पवन, बॉबी चौहान, भोलू, संदीप, बाबा, माला देवी, मधु देवी, राजबीर, सतपाल मल्होत्रा आदि उपस्थित थे