Faridabad/Alive News : फरीदाबाद की साफ़ व प्रदुषण से मुक्त करने की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान संदीप सिंघल के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों द्वारा शहर को पॉलीथिन बैग से मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी। महात्मा गांधी की जयंती पर बापू के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने में रोटरी संस्कार अपना सहयोग देकर गांधी जयंती मना रहा है। इस अभियान में मुख्य भूमिका रोटरी की ही युवा संस्था रोट्रेक्ट क्लब फरीदाबाद संस्कार के युवा सदस्यों ने निभाई। रोट्रक्टर्स ने रोटरी के सदस्यों के साथ मिलकर मार्किट में दुकानों से सामान खरीद रहे ग्राहकों को पॉलिथीन के जगह पेपर बेग दिए तथा उनके साथ साथ दुकानदारों से भी अपील की वे पॉलीथिन के प्रयोग को प्रोत्साहित न करें तथा लोगों को जूट व् कपडे के बैग आदि लेकर आने की आदत डालें।
निगम आयुक्त सोनल गोयल ने भी रोटरी संस्कार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हमे प्लास्टिक के प्रयोग बिलकुल बंद कर देना चाहिए ये हमारे जीवन के लिए अभिशाप है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हुआ तो यथासंभव कार्यवाही भी की जायेगी। इस अवसर पर क्लब प्रधान संदीप सिंघल ने बताया की रोट्रेक्ट सदस्य शहर की सभी मुख्या बाजारों में रोटरी संस्कार द्वारा प्रिंटेड बैग का वितरण करके लोगों को जागरूक करेंगे। सदस्यों में मुख्य रूप से सुनील गुप्ता देवेश गुप्ता जितेंद्र मंगला रोट्रेक्ट क्लब प्रेजिडेंट आशिमा अग्रवाल ऋषभ बंसल भारत मागो कृतिका गर्ग प्रतीक गुप्ता आयुष गोयल इशू दारोलिया मुख्या रूप से उपस्थित थे।