Faridabad/Alive News : हरियाली तीज के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन में रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और एन एस क्यू एफ ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रास प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हरियाली तीज पर विद्यालय में बालिकाओं की मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं लोक गीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं। विवाहित युवतियों के प्रथम सावन में मायके आकर इस हरियाली तीज में सम्मिलित होने की परम्परा है।
मेंहदी प्रतियोगिता में कक्षा 11 बी की सोनी को प्रथम, कक्षा 12 डी की राबिया को द्वितीय तथा कक्षा 11 की राखी और मुस्कान को तृतीय घोषित किया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सीमा, नेहा, काजल, रुखसार, निर्मला सहित सभी छात्राओं की सुंदर मेहंदी रचाने के लिए प्रशंसा की।