Palwal/Alive News : नागरिक अस्पताल में उप सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता की अध्यक्षता में प्रसव पूर्व लिंग जांच(पी.एन.डी.टी.)जिला परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पलवल के 10 अल्ट्रासाउण्ड सैन्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने बारे अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त 09 अल्ट्रा साउण्ड सैन्टरों के नवीनीकरण करने पर भी विचार विमर्श किया गया।कोसमोस अस्पताल,पलवल की अल्ट्रासाउण्ड मशीन को पोरटेबल होने के कारण मशीन को सील कर दिया गया । किशन सिंह अस्पताल होडल के अल्ट्रासाउण्ड सैन्टर को राज्य प्रसव पूर्व लिंग जांच कमेटी के आदेशानुसार अल्ट्रासाउण्ड मशीन को खोलने का अनुमोदन किया गया। आर्यन अस्पताल की अल्ट्रासाउण्ड मशीन को ठीक कराने की अनुमति दी गई।
भास्कर अल्ट्रासाउण्ड सैन्टर, पलवल के नई मशीन खरीदने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ए.डी.ए. जितेन्द्र कुमार, रक्त कोष प्रभारी डॉ. सरफराज, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका, चिकित्सक डॉ. मनोज, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सपना, समाज सेवी संस्था सोमार्थ ट्रस्ट से राकेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।