January 12, 2025

स्वामी धर्मानन्द स्कूल में मेद्यावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

Faridabad/Alive News : बल्लबगढ सेक्टर-59 स्थित स्वामी धर्मानन्द सी सै॰ स्कूल ने 12वीं कक्षा के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया।

स्कूल के मेधावी छाञ लक्ष्य गुप्ता, अंकुश, हेमंत, अनुप को स्कूल की प्रबंधन कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार, जनक रावत और स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति गौतम ने मेधावी छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर दिनेश कुमार ने प्रबंधन कमेटी की ओर से पूरा सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है उसे कभी गवाना नहीं चाहिए। प्राधानाचार्य ज्योति गौतम ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अथक प्रयास की सराहना की।