November 23, 2024

एफएमएस स्कूल कप को एमबीएन सेक्टर 43 की टीम ने जीता

Faridabad/Alive News: सेक्टर फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दो दिवसीय अंतर बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें बड़खल एसडीएम पंकज सेतिया मुख्य ने अतिथि के रूप में शिरकत की और उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संसार एक शिक्षा है और खेल विद्यार्थी जीवन में अति महत्वपूर्ण है क्योंकि खेल प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ विद्यार्थियों को आनंदित भी करता है।

इस दो दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में लगभग 18 स्कूलों ने भाग लिया। वहीं फाइनल मुकाबला एमबीएन सेक्टर 43 और एमबीएन स्कूल सेक्टर 88 के बीच खेला गया। जिसमें एमबीएन सेक्टर 43 ने एमवीएन सेक्टर 88 की टीम को 15-14 के कड़े मुकाबले में हराया और ट्राफी पर अपना कब्जा किया। इस दौरान दोनों टीमों का मुकाबला दिलचस्प रहा।

वही फरीदाबाद मॉडल स्कूल की टीम ने अरावली इंटरनेशनल सेक्टर 43 को 0-18 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विश्वम झा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद मॉडल स्कूल के चेयरमैन एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन एच. एस मलिक ने कहा कि 2 दिन चली इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को सीखने और आगे कुछ और करने का सबक मिलेगा। जिन बच्चों ने अच्छी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया उन्हें प्रतिभा को और उभारने तथा जिन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हार प्राप्त की उन्हें खेल में और सुधार करने की आवश्यकता है।

स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर शशि मलिक ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने, अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने तथा खेल के माध्यम से अनुशासन और टाइमिंग का सबक सीखने का मकसद थी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं स्कूल प्रबंधन कमेटी समय-समय पर करती रही है और खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती रही है।

स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि स्कूल हमेशा शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए कृत संकल्पित है। खेल, संगीत, डांस, जूडो कराटे, वाद विवाद प्रतियोगिता तथा ऐसी अनेक विधाएं हैं। जिनमें स्कूल प्रबंधन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है।