April 6, 2025

आठवें नवरात्रि पर वैष्णो देवी मंदिर में मेयर ने की मां महागौरी की पूजा

Faridaba/Alive News : नवरात्रों के आठवें दिन मां वैष्णो देवी मंदिर में माँ महागौरी की भव्य पूजा की गई. आरती में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड पड़ी. खास बात तो यह रही कि आठवें नवरात्रि पर फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने मंदिर में माता रानी के समक्ष शीश नवाया और माता रानी के दरबार में हवन और पूजन में भाग लिया.

इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रीमती बत्रा को माता रानी की चुनरी और प्रसाद भेंट किया. इस मौके पर पार्षद हरिकृष्ण गेरोटी, उद्योगपति मनमोहन गुप्ता और रोहित भाटिया भी मौजूद रहे. आठवें नवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. श्रद्धालुओं ने मां महागौरी के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर अपने मन की मुराद मांगी. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को हवन और पूजन में शामिल करवाया. श्री भाटिया ने श्रद्धालुओं को माता रानी की चुनरी और प्रसाद विशेष तौर पर दिया तथा मंदिर की महिमा से उन्हें अवगत करवाया।मंदिर में श्रद्धालुओं को नवरात्रों का धार्मिक महत्व भी बताया गया. . इस भव्य आयोजन में उद्योगपति, सामाजिक हस्ती और राजनेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इन सभी ने माता रानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।

इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा होती है भाटिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि देवी भागवत पुराण के अनुसार, देवी पार्वती का जन्म राजा हिमालय के घर हुआ था। देवी पार्वती को मात्र 8 वर्ष की उम्र में अपने पूर्वजन्म की घटनाओं का आभास हो गया है और तब से ही उन्होंने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए तपस्या शुरू कर दी थी।