January 24, 2025

मैं शायद दर्शकों की नब्ज नहीं पकड़ पाया : अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह पड़ी है। करीब 150 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहद खराब प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी फिल्म का लगभग वैसा ही हाल रहा। बीते वर्ष लगातार चार फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म है और यह भी फ्लॉप ही साबित हुई।

अक्षय के खाते में लगातार पांचवीं फ्लॉप जुड़ गई है। अपनी बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है।फिल्मों की फ्लॉप पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह शायद दर्शकों की नब्ज नहीं पकड़ पा रहे हैं। एक्शन फिल्मों पर कमबैक को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं दूसरी तरफ इसलिए गया, क्योंकि एक जैसी चीज़े कब तक करता! अगर दर्शकों को एक्शन ही पसंद है तो जाहिर तौर पर मैं वापसी करूंगा। अब मेरे फैंस चाहते हैं कि मैं बदलूं और मैं बदलूंगा।’

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की करें तो इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी भी नजर आए हैं। फिल्म एक सुपरस्टार और फैन की कहानी पर आधारित है। बता दें कि यह ‘सेल्फी’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है। सेल्फी ने ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 3.30 करोड़ रुपये कमाए।