January 22, 2025

आशियाना सोसायटी के 14 वीं मंजिल से गिरा पॉलिटेक्निक छात्र, मौत

New Delhi/Alive News: गाजियाबाद में एनएच-9 स्थित आशियाना सोसायटी में मंगलवार रात करीब नौ बजे 14 वीं मंजिल से गिरकर पॉलिटेक्निक के छात्र वरदान शर्मा (18) की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उसे किसी ने गिरते नहीं देखा। लेकिन वरदान शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मौत से 12 घंटे पहले की पोस्ट में लिखा था, गुड बाय जिंदगी। पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

इससे पुलिस आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गई है। परिजनों का कहना है कि वह घर से दुकान पर जाने की बात कह गया था फिर गोल्फ लिंक की आशियाना सोसायटी में कैसे पहुंच गया। घर से 35 किमी. दूर सोसायटी में उनका कोई परिचित भी नहीं रहता है।
अगर उसे आत्महत्या ही करनी थी तो वह इतनी दूर और अनजान जगह पर क्यों जाता? हापुड़ के आर्यनगर निवासी उसके पिता सुनील शर्मा ने कविनगर थाने में तहरीर देकर कहा कि मामला हत्या का लग रहा है, गहराई से जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

सुनील शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को उनकी गढ़ रोड स्थित ऑप्टिकल्स की दुकान पर बैठा था। शाम करीब पांच बजे वह दुकान से घर जाने की बात कहकर निकाला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। रात करीब साढ़े नौ बजे उनके एक परिचित के जरिये गाजियाबाद की आशियाना सोसायटी में वरदान के साथ हादसा होने की सूचना मिली।

वरदान शर्मा बहन शिवांगी और सिमरन से छोटा था। मां दीपा मंगलवार को ही अपनी ननद के यहां पंजाब गई हुई थीं। वहां भागवत कथा का कार्यक्रम था। जैसी बेटे के साथ हादसे की खबर सुनी तो वे वापस आईं। बेटे की मौत का पता चलते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।