January 12, 2025

लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए नकाबपोश लूटेरे, मामला दर्ज

Palwal/Alive News : एनएच-19 पर गदपुरी थाना क्षेत्र स्थित गांव बघोला के समीप नकाबपोश लूटेरे बाइक सवार दो लोगों से बाइक, मोबाइल फोन, सैंकड़ो रुपये की नकदी सहित अन्य सामान को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी राजेंद्र के अनुसार गांव तेजगंज बसई आगरा (यूपी) निवासी अशोक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 20 जून की रात को वह अपने साथी राहुल निवासी सुल्तानपुरी (दिल्ली) के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली के लिए जा रहे थे। उसी दौरान रात करीब दस बजे हाईवे पर गांव बघोला के समीप चार-पांच नकाबपोश युवकों ने रोक लिया और मारपीट कर पीड़ित से बाइक, मोबाइल फोन, 500 रुपये व उसके साथी राहुल से मोबाइल फोन, 22 सौ रुपये, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।