November 18, 2024

मारवाड़ी युवा मंच युवा भवन इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद में निर्माण का शुभारंभ

Faridabad : दिल्ली प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम का नाम ‘संकल्प’ दिया गया। मारवाड़ी युवा मंच युवा भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में समाज के हर एक वर्ग की सहायता के लिए विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए, कैंसर पीडि़तों के लिए और अनेकानेक मेडिकल सुविधाएं जो महंगे दरों पर मिलती है, उसे जनसाधारण तक सस्ते दरों में पहुंचा सके उसके लिए व युवाओं के चहुमुखी विकास हेतु शिक्षा केन्द्र व मारवाडी संस्कृति के प्रतीक सुंदर प्रकल्प ‘युवा भवन’ का निर्माण शुभारम्भ समारोह मुख्यातिथि सतीश महाना उद्योग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से आज दोपहर सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर महाना ने कहा कि मारवाड़ी समाज बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है। मारवाड़ी समाज जनमानस की सेवा करेगा इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस कार्य के लिये अपने हर सम्भव सहयोग का वादा करते हुये मारवाड़ी समाज की खुले दिल से प्रशंसा की।

इस मौके पर विशेष रुप से उपस्थित थे क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण स्मिता सिंह, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, बसंत लाल गोयल, जय नारायण अग्रवाल, सतींश मित्तल, कार्यक्रम के सुत्रधार मनोज बंसल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, पवन गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच के चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम सोनी महासचिव कपिल लखोटिया मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी, विमल खंडेलवाल, पंकज बरडिया, महासचिव राम रतन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता निकुंज गुप्ता, कृष्णा सोनी, सुनील डागा महेंद्र सुराणा, आलोक गोयल,विनोद बैद,गोपाल अग्रवाल, दिल्ली एनसीआर के आए हुए सभी शाखा के अध्यक्ष- मंत्री -कोषाध्यक्ष ,मातृशक्ति और समाज के गणमान्य लोग लगभग 500 की संख्या मे उपस्थित थे।

इस अवसर पर देश के अलग-अलग भागो से लायी गयी पुजित ,सेवा भावयुक्त शिलाये -विधि-विधान से मंत्रेच्चार के साथ युवा भवन की नींव बनकर अमर हुयी ।युवा भवन मोडल का अनावरण हुआ।