January 24, 2025

दहेज़ के लिए विवाहिता को घर से निकाला, मामला दर्ज

Palwal/Alive News: शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप के अनुसार रायदासका गांव निवासी मनीषा ने शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति रोहित व सास सुरेश ने घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।