December 27, 2024

ए.पी.स्कूल में विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित

Faridabad/Alive News: वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा संजय कालोनी स्थित ए.पी.सी.सै. स्कूल के सभागार में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल ने शिरकत की। विशेष अतिथियों के रूप में निर्वतमान पार्षद जयवीर खटाना, दुलीचंद अग्रवाल, एम.एल. अग्रवाल, अमरचंद मंगला, जगदीश अग्रवाल, राकेश गर्ग, प्रमोद गोयल, इन्द्रपाल गर्ग, मनोहरलाल सिंघल, संजीव कुशवाहा, बी.एल. अग्रवाल तथा सचिन तंवर आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रह्मप्रकाश गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संरक्षक जयप्रकाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट तथा अमन अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी व फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। संरक्षक जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आज के परिचय सम्मेलन में लगभग 105 युवक-युवतियों ने शादी के लिए पंजीकरण करवाया।

मौके पर 3 जोड़ों ने शादी के लिए सहमति जताई। पूरी कागजी कार्यवाही के बाद इन तीन जोड़ों के साथ लगभग 10 जोड़ों का विवाह 8 जुलाई को किया जाएगा। कोषाध्यक्ष पवन गोयल, महासचिव दिनेश चंद (डब्बू), रोहताश अग्रवाल, सचिव योगेश बंसल, रविन्द्र गोयल, प्रचार मंत्री जगदीश जिन्दल, श्याम सुन्दर गर्ग, रमेश भगत आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर कैम्प का आयोजन डा. राजकुमार अरोड़ा द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 460 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।