November 17, 2024

मार्किट एक का फव्वारा पार्क अपनी बदहाली से बटोर रहा सुर्खिया, पढ़िए

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद की शान कहा जाने वाली एनआईटी 1 की मार्किट में स्थित विड होम, एफ ब्लॉक और ए ब्लॉक के बीचों बीच बना फव्वारा पार्क इन दिनों सबसे बदहाल है। पार्क के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण है। दीवार टूटी है। फव्वारा कई सालों से बंद है। यहां तक की पार्क में टाईल्स भी नहीं लगी है। पार्क में लोगों के घूमने के लिए बनाया गया फूटपाथ भी टूट चुका है। पार्क में टयूबवेल की बिजली की तारे लटकी पड़ी है। इस पार्क की देख रेख की जिम्मेदारी नगर निगम के पास है। लेकिन नगर निगम अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पहले यहां नागरिक सुबह शाम घूमने आते थे। अब गंदगी के अंबार लगे हैं। जिसके कारण लोगों ने यहां आना बंद कर दिया है।

वहीं स्थानीय निवासी रिंकू भाटिया का कहना है कि पार्क में चारों तरफ गंदगी फैली है। आलम यह है जिस बोर्ड पर पार्क का नाम लिखा था। कुछ शरारती तत्वों ने उस बोर्ड को भी तोड़ दिया है। यहां पार्क की देखभाल के लिए कोई चैकीदार तक नही है। पार्क में हाई मास्क लाइट तो लगी है लेकिन जब से लगी है तब से ही खराब पड़ी है। टयूबवेल की बिजली की तार पार्क के बीच में लटकी है। जिससे कोई भी बच्चा या युवक हादसे का शिकार हो सकता है संबंधित मामले को लेकर उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से लेकर पूर्व मेयर सुमन वालों को दी है लेकिन कोई भी पार्क को ना तो देखने आया और ना ही कोई कार्यवाही की, समस्या आज भी ज्यों की त्यों है।

हालांकि संबंधित मामले को लेकर पूर्व मेयर सुमन वाला ने बताया कि सरकार द्वारा शहर के सभी पार्को के लिए एक बजट अनाउंसमेंट किया गया था उस समय पार्क का मेंटेनेंस करवाया गया था। पार्क की देखभाल के लिए एक चौकीदार भी रखवाया था और पार्क में हाई मास्ट लाइट भी लगाई गई थी। लेकिन कुछ जिम्मेदारी तो आसपास के लोगों की भी बनती है। अब पार्क की देखभाल के लिए कोई चौकीदार नहीं है और स्थानीय लोगों की उदासीनता के कारण पार्क बदहाल है।