October 31, 2024

फरीदाबाद में धनतेरस पर सजे बाजार, बर्तनों की कीमत में इजाफा

धनतेरस को लेकर बाजार में सजे बरतन

Faridabad/Alive News : धनतेरस और दीपावली के नजदीक आते ही बाजारों में तेजी से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। कारोबारी भी अच्छी बिक्री की उम्मीद में दुकान को समान से सजाते हैं और समय से दुकान खोलकर ग्राहकों की उम्मीद में बैठ जाते है।

धनतेरस के शुभ दिन पर बर्तन खरीदने की मान्यता है, क्योंकि कहा जाता है कि भगवान धन्यवंतरी के जन्म के समय अमृत कलश लिए हुए थे। इसी कारण इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। यहां फरीदाबाद एनआइटी एक की मार्केट में दुकानदारों ने बर्तनों की सेल काफी जोरों शोरों से शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें : इंदौर से रतलाम जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग

फरीदाबाद एनआइटी एक की मार्केट के दुकानदार एवं कमल बरतन भंडार के कारोबारी राकेश ने बताया कि पिछले साल धनतेरस की तुलना में इस साल बर्तन की कीमतो में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से बर्तनों की बिक्री कम हो रही है। इसके अलावा उनका कहना है कि वैसे तो काम काफी ज्यादा मंदा चल रहा है, परंतु धनतेरस के दिन अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।