December 26, 2024

लौहपुरुष की जयंती पर मैराथन का आयोजन, एसडीएम ने की अध्यक्षता, बड़ी तादाद में लोगों ने लिया हिस्सा

Faridabad/Alive News: सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अंबेडकर चौक से दाना पानी पार्क तक रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम त्रिलोक चंद द्वारा की गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं, बच्चों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में आम जनता को जागरूक करने के लिए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमे शहर के लोगों ने उत्साह दिखाते हुए हिस्सा लिया।

इस अवसर पर बल्लभगढ़ एसीपी मुनिष सहगल, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र , पारस जैन, लखन बेनीवाल योगेश शर्मा, नवीन चेची, प्रताप भाटी पीएल शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, दीपांशु अरोड़ा, बालकिशन प्रधान, भाजपा नेता टिप्परचंद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।