November 26, 2024

पूर्व इनेलो विधानसभा प्रत्याशी सहित कई लोगों ने ज्वाइन की जेजेपी, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

Chandigrah/Alive News: जननायक जनता पार्टी को सोनीपत और कैथल जिले में राजनीतिक तौर पर बड़ी सफलता मिली है। खरखोदा में इनेलो पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रहे राजू धानक सहित कई सरपंचों, पंचों, राजनीतिक और मौजिज लोगों ने अन्य दल छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की। चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक अमरजीत ढांडा, चेयरमैन पवन खरखौदा, जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, दलबीर भराण सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

राजू धानक ने इनेलो पार्टी की टिकट पर 2009 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और उन्होंने करीब 18000 मत प्राप्त किए थे। राजू एमसी भी रहे हैं। वहीं सोनीपत से मंडोरी के सरपंच जोगिंदर सिंह व रामपुर से सरपंच जयप्रकाश ने बीजेपी छोड़कर जेजेपी में आस्था जताई। पार्टी में शामिल होने वालों में पंच कुलदीप, जगत सिंह, अमित, लीलू नंबरदार, राजेन्द्र, तिलकराज, बलजीत आदि प्रमुख है।

इनके अलावा कलायत हलके से पार्टी ज्वाइन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद जगमग मटौर, रणबीर सिंह कुराड़, भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव एवं पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीण बढ़सीकरी कलां, भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री बलिंद्र करोड़ा, बालू से भाजपा युवा मोर्चा के मंडल पदाधिकारी दीपक जांगड़ा बढ़सिकरी कलां और पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर दिलबाग मटौर आदि शामिल है।