July 2, 2024

इस्कॉन फरीदाबाद में धूम-धाम से मनाया गया मैंगो फेस्टिवल

Faridabad/Alive News: आज इस्कॉन फरीदाबाद में मैंगो फेस्टिवल मनाया गया। भक्तगण राधा और कृष्ण के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के आम लेकर आए। भगवान राधा-कृष्ण, सीता राम लक्ष्मण की सेवा में लगभग 800 किलो आम लाए गए। इनका उपयोग सजावट के लिए, भगवान के लिए भोग के रूप में किया गया और बचे हुए आमों को भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

मंदिर के अध्यक्ष गोपीश्वर दास ने कहा, “कृष्ण एक व्यक्ति हैं और भक्ति में भक्त स्वयं आनंद लेने के बजाय भगवान की खुशी के लिए सभी कार्य करते हैं। जब कृष्ण और बलराम पृथ्वी पर आए तो वे अपने सहयोगी ग्वाल-बालों के साथ आमों का आनंद लेते थे। लेकिन वर्तमान में श्रीकृष्ण विग्रह के रूप में इस धरातल पर विराजमान हैं। हम भी भगवान की खुशी के लिए फलों के राजा आमों का उत्सव मनाते हैं और बदले में भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं। त्योहारों का मुख्य उद्देश्य अपने सर्वोत्तम संसाधनों से भगवान को प्रसन्न करना है।”