December 25, 2024

मानव सुपर- 21 के छात्र कार्तिक ने JEE एडवांस में पाई शानदार सफ़लता

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति द्वारा मानव सुपर- 21 मिशन के तहत संचालित नीट व आईआईटी कोचिंग के छात्र कार्तिक ने JEE एडवांस के परिणाम में पॉजिटिव 132 अंक प्राप्त करके मानव सुपर 21 का नाम रोशन किया है। रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों ने सम्मान पट्टिका पहनाकर कार्तिक का स्वागत किया। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि इससे पहले भी मानव सुपर 21 के कई विद्यार्थियों का आईआईटी व नीट की उच्च पढ़ाई के लिए सिलेक्शन हुआ है।

मानव सुपर 21 के संरक्षक अरुण आहूजा और रोशन लाल बोरड ने कहा है कि समिति जरूरतमंद परिवारों के मेधावी छात्रों का डॉक्टर व आईआईटियन बनने का सपना पूरा कर रही है। इस पुनीत कार्य में कोचिंग सेंटर में निस्वार्थ भाव से कोचिंग करा रहे प्रोफेसर, शिक्षाविद सुभाष शर्मा, केएल दुआ, एनके गर्ग, एसपी फौगाट, सौरभ अरोड़ा, केसी अग्रवाल, विवेक भाटिया, राजेश कुमार सराहनीय सेवा प्रदान कर रहे हैं