Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति 27 अक्टूबर को एम्स के डाक्टरों के सहयोग से आंखों की जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन का निशुल्क कैम्प व देवउठनी एकादशी 1 नवम्बर को 11 जरूरतमंद बालिग कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगी।
इसकी रूपरेखा व प्रबंध व्यवस्था तय करने के लिये रविवार को समिति की कार्यकारिणी की बैठक सैक्टर-10 मानव भवन कार्यालय में पवन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चैधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, समिति के विधानसभा प्रभारी महेश अग्रवाल, बीआर सिंघला, बलराम गर्ग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी, रोशनलाल बोरड़, अरूण आहुजा, पीपी पसरीजा, एससी गोयल, रांतीदेव गुप्ता, अमर खान, संदीप राठी, तिलकराज शर्मा, डा0 तरूण गर्ग, टीपी माहेश्वरी, उषाकिरण शर्मा, पीडी गर्ग, राज किशोर गुप्ता, एसएस बागला, जेपी सिंघल, बांकेलाल सितोनी आदि ने भाग लिया।