Faridabad/Alive News : हरियाणा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं ने साइंस व मैथ में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनको मानव सेवा समिति मानव सुपर 21 मिशन के तहत आईआईटी व नीट की कोचिंग करायेगी। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि समिति जरूरतमंद परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को “मानव सुपर 21 मिशन के तहत मानव भवन सेक्टर 10 में चैरिटी के तौर पर नीट व आईआईटी की कोचिंग” करा रही है।
कोचिंग में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों व लड़कियों को प्राथमिकता दी जाती है। हरियाणा बोर्ड के 10वीं के घोषित परिणाम के बाद जो विद्यार्थी 11वीं में नॉन मेडिकल, मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और मानव सुपर 21 में कोचिंग करना चाहते हैं वे विद्यार्थी शनिवार 18 मई को मानव भवन सेक्टर 10 में दोपहर 2 बजे आयोजित चयन परीक्षा में भाग लें और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराएं