April 20, 2025

अभियान के तहत मानव सेवा समिति ने किया पौधरोपण

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति ने “पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ” अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर 9 के जागृति पार्क व सेक्टर 10 के गोवर्धन पार्क में 6,,,7 फुट के पीपल,नीम,बरगद, बेल, गुलमोहर,जामुन,आंवला, मोरश्री,कदम,कड़ी पत्ता,हार सिंगार,अमलतास के 15 पौधे लगाए।

इस दौरान सुभाष शर्मा व सूरजभान मोर ने पूरा सहयोग किया। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा कि जुलाई महीने में समिति का यह अभियान जारी रहेगा। जिसके तहत मानव परिवार के सभी सदस्य पौधे लगाकर देखभाल का संकल्प लेंगे।

इसके अलावा अन्य लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, सचिव रमा सरना, प्रभारी पर्यावरण सेल प्रतिमा गर्ग व सावित्री मोर,राजराठी, सुरेश कौशिक और सुनील सचदेवा सहित अन्य मौजूद रहे।