January 27, 2025

गणतंत्र दिवस पर मानव सेवा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति ने गणतंत्र दिवस व समिति की 26 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के शुभारंभ से पहले समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा,बलबीर सिंह,अरुण बजाज,अमर बंसल, राज राठी ने समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 पर ध्वजारोहण करके तिरंगा झंडा फहराया। इस शुभ अवसर पर महासचिव सुरेन्द्र जग्गा,कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र गोयनका,चैयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,ऊषाकिरण शर्मा, संदीप राठी,प्रेम पसरीजा, नवीन पसरीजा,नरेन्द्र मिश्रा, अरूण आहूजा,राजेश गुप्ता, लायन अनिल अरोड़ा,सतबीर शर्मा,हरीश गोरा,सौरभ बजाज, विनोद शर्मा,मनोज मंगला, संदीप मित्तल, कमला वर्मा, परमेश्वरी,सरोज दहिया,कुसुम बंसल,अमर खान,सुष्मिता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में “रक्तदान,महादान,अनमोल दान के नारे से प्रेरित होकर 76 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तवीर दीपक अग्रवाल ने 43 वीं वार रक्तदान करके उन युवाओं को संदेश दिया जो रक्तदान करने से डरते हैं। समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को सम्मान पट्टिका पहनाकर,स्मृति चिन्ह व उपहार देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। हीमोग्लोबिन कम होने के कारण 14 महिलाएं व 11 युवा रक्तदान नहीं कर सके। शिविर के सफल आयोजन में रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता,रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान प्रेम पसरीजा,प्रबंधक दीपक प्रसाद ने सहयोग प्रदान किया।