December 27, 2024

सेवा कार्यों की श्रंखला में मानव सेवा समिति ने बांटे कंबल

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति ने सेवा कार्यों की श्रंखला में मंगलवार को सेक्टर 29 सामुदायिक केंद्र में 18वां कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करके 201जरूरतमंद भाई बहनों को कंबल प्रदान किए। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेयरमैन अरुण बजाज ने कहा है कि मानव सेवा समिति अपनी 25 वीं वर्षगांठ “सेवा सहायता वर्ष” के रूप में मना रही है। इसकी शुरुआत कंबल बांट कर की गई है।

महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि इस सेवा वर्ष में 25 कार्य व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कंबल वितरण कार्यक्रम में संरक्षक एससी गोयल,कार्यक्रम संयोजक सुबोध नागपाल,पी डी गर्ग,अध्यक्ष कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, सलाहकार सुनील अग्रवाल, क्षेत्र प्रबंधक,धर्मवीर गुप्ता, एस एस बागला, सत्यवीर दहिया ने सहयोग प्रदान किया