December 24, 2024

वाजपेई के जन्मदिन पर मानव सेवा समिति ने बांटे 501 कंबल

Faridabad/Alive News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर मानव सेवा समिति ने अपने सेक्टर-10 कार्यालय मानव भवन पर 501 जरूरतमंद भाई-बहनों को कंबल प्रदान करके अटल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जनसेवक अजय गौड़ व संरक्षक एमएल शर्मा ने अटल के चित्र पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा करके की। इस शुभ कार्य में आर्थिक सहयोग देने वाले मानव परिवार के 51 समाजसेवी सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। 

समिति की महिला व युवा मंडल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। मुख्य अतिथि अजय गौड़ ने मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 25 साल से जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी दानी सज्जनों से समिति की हर संभव मदद करने की अपील की। 

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेयरमैन अरुण बजाज, उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, चेयरमैन महिला सेल,उषा किरण शर्मा, लायन अनिल अरोड़ा ने मुख्य अतिथि को फूल माला,सम्मान पट्टिका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, संदीप राठी,राजेन्द्र गोयनका, राजराठी,कमला वर्मा, रमा सरना,सीमा मंगला, कुसुम वशिष्ठ, बांके लाल सितोनी, गोविंद वर्मा,ओ पी परमार, प्रमुख समाजसेवी मंगत राम सिंघला,वासुदेव अरोड़ा, ललित झाम, रघुवीर सिंह, सविता सिंघल, कुसुम बंसल मौजूद रहे।