January 11, 2025

मानव कल्याण हेतु मानव सेवा समिति ने हवन में डाली आहुति

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति ने विक्रमी सम्वत् 2074 नव सम्वतसर के अवसर पर सैक्टर-10 स्थित मानव भवन में यज्ञ व हवन आयोजन करके एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं की।

इस यज्ञ हवन में मानव परिवार के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरूण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा, महिला सैल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा व अन्य पदाधिकारी बांकेलाल, राज राठी, कमला वर्मा व वरिष्ठ नागरिक सैल के मदनलाल, जसवंत सिंह, बीएस मनचंदा, अशोक कुमार वधवा, मदनलाल मोदी, नरेन्द्र कुमार आर्य, तिलकराज शर्मा, जगदीश माहेश्वरी आदि ने भाग लेकर मानव कल्याण की कामना करते हुये एक दूसरे को चंदन तिलक व कलावा बांधकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

यज्ञ के समापन पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।