January 15, 2025

मानव संस्कार स्कूल ने विद्यार्थी के अभिभावकों के साथ मनाया कारगिल दिवस

Faridabad/Alive News : एतमादपुर धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में कारगिल दिवस पर देश के जवानो को याद करते हुए विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के साथ पूरे स्कूल स्टाफ ने भावभिन्नी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर आए हुए अभिभावकों को भाव-विभोर कर दिया।

manv-1

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने सभा में आए विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों अपने बच्चों पर उतना ही ध्यान देने की अवसकता है जितना स्कूल में अध्यापक दे रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि पेरन्टस मीटिंग में मां के साथ छात्र के पिता को भी आना चाहिए क्योंकि छात्र को पाठ्यक्रम में आने वाली रूकावट को माता-पिता समझ सके और उसकी समस्या का समाधान भी तुरंत स्कूल द्वारा किया जा सके।

इस अवसर पर स्कूल कि प्रिंसीपल रामा कोल, मैनेजर ऊषा शर्मा, सक्रेटरी मनीष शर्मा व प्रीति शर्मा, स्कूल प्रबंधक मोनिका गुप्ता सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।