January 22, 2025

मानव संस्कार स्कूल ने अपना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

Faridabad/Alive News एत्मादपुर धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में 14 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा और डायरेक्टर उषा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्कूल की प्रिंसिपल कौमुदी भारद्वाज ने बताया कि स्थापना समारोह की थीम वाइब्रेंट कल्चर ऑफ इंडिया रखी गई।समारोह में  अलग अलग राज्य के खाने की स्टाल्स भी लगाई गई। इसके साथ साथ हर राज्य के खेल भी समारोह में प्रदर्शित किए गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों ने अपना योगदान दिया।इसके अलावा समारोह में 165 टेलेन्ट हन्ट डांस प्रतियोगिताए भी रखी गई जिसमें बच्चों ने म्यूजिकल रिप्रेजेंटेशन,योगा मेडिटेशन और स्टेट फ्यूजन डांस प्रस्तुत कर दीर्घा में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया।

स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने कहा कि स्कूल की नींव पल्ला एत्मादपुर क्षेत्र में 14 साल पहले रखी गई थी जिसका उद्देश्य क्षेत्र के प्रवासी लोगों के बच्चों सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना रहा है। इन विचारों को लेकर संस्था आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से समाज को अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर,आईएस, आईपीएस, वकील, समाजसेवी और नेता दिये है, जो स्कूल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार और अनुशासन लेकर समाज में अपने क्षेत्र, अभिभावक और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि स्कूल के टीचिंग स्टाफ और स्कूल सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा समाज के सभी वर्ग के बच्चों के लिए भविष्य में भी इसी तरह मेहनत जारी रहेगी।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में आरडब्ल्यूए सेक्टर-37 के प्रधान आई डी शर्मा, रामपाल शर्मा, ओ. पी शर्मा, स्कूल स्टाफ, अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।