February 25, 2025

गणतंत्र दिवस पर मानव रचना ने दिखाए ‘इनोवेटिव प्रौजेक्ट’

Faridabad/Alive News : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 68वें गणतंत्र दिवस की झलक देखने को मिली। संस्थान ने देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन करते हुए कैंपस में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया।

26 Jan Photo-5A

केवल यहीं नहीं कैंपस में ध्वाजारोहण कार्यक्रम के बाद मानव रचना ने सैक्टर-12 खेल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया। कायऱ्क्रम में स्किल इंडिया थीम के तहत स्टूडेंट्स के प्रोजेक्टों का प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली।

समारोह में मानव रचना के स्टूडेंट्स के द्वारा तैयार किए गए कई इनोवेटिव प्रौजेक्ट प्रदर्शित किए गए हैं।