Faridabad/Alive News : मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21सी ने लगातार तीसरी बार भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्राप्त किया। भारत का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होने का यह पुरस्कार चौथे स्कूल लीडरशिप समिट -2017 में डिजिटल लर्निंग इंडिया द्वारा प्रदान किया गया।
मानव रचना स्कूल फरीदाबाद शिक्षा और शिक्षण के क्षेत्र में उभरते विभिन्न विषयों तक अपनी पकड़ और पहुंच बनाने, परीक्षा प्रणाली, शिक्षक शिक्षण, सूचना और प्रौद्योगिकी की नई तकनीकें, शिक्षा के स्तर, मूल्यांकन एवं स्कूल प्रबंधन प्रणाली तथा बच्चों के व्यापक शिक्षण तथा स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों और विभिन्न गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करने पर मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्या सीमा मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का पुरस्कार व्यक्तिगत नहीं होते अपितु छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम होता है। इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहना अति आवश्यक है। मैं अपनी ओर से आप सभी सहभागियों ओर सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद करती हंू।