January 22, 2025

ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से निधन

New Delhi/Alive News: ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक असीम कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले एक महीने से कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है।

दरअसल, बंगाल में प्रतिदिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो रही है। पश्चिम बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है। हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं।