January 9, 2025

मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन : एक्सेलसन और रातचानोक ने जीता खिताब

Sibu (Malaysia)/Alive News : मौजूदा विश्व चैम्पियन डेनमॉर्क के विक्टर एक्सेलसन और थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन के पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है. एक चैनल के अनुसार रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एक्सेलसन ने जापान के केंटा निशिमोटो को एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 21-13, 21-23, 21-18 से शिकस्‍त दी. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, केंटा ने डेनमार्क के खिलाड़ी को अच्छी चुनौती दी, लेकिन विक्टर जीत हासिल करने में सफल रहे. उधर महिला वर्ग के फाइनल में इंतानोन ने वर्ल्‍ड नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग को हराकर हर किसी को हैरान कर दिया.

जीतने के बाद एक्सेलसन ने कहा, “मैं इस सप्ताह अच्छा खेला, लेकिन मैं ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में अच्छा खेलना चाहता हूं.”

वहीं पूर्व विश्व चैम्पियन इंतानोन ने वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग को मात दी. इंतानोन ने एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में यिंग को 21-16, 14-21, 24-22 से हराया.