Faridabad/Alive News: विधायक दीपक मंगला ने कहा कि जनता का आवागमन सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक दीपक मंगला ने सोमवार को विभिन्न गलियों को पक्का करवाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल तथा वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, मुकेश सिंगला सहित वार्ड के पार्षदगण समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि आज वार्ड नंबर-8 में करीब 10 लाख 21 हजार रुपए की लागत से विजयपाल से डा. महेंद्र और हरबीर के मकान तक और लगभग 16 लाख 40 हजार रुपए की लागत से पप्पू के मकान से शिव मंदिर तक गली के रास्ते को पक्का बनावाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकासी के लिए इन सभी रास्तों के दोनो ओर पक्की नालियों का भी निर्माण करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा इन इन गलियों को नगर परिषद की ओर से जल्द से जल्द बनाकर जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्य करवा रही है। लोगों की किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में पलवल विधानसभा के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों का सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।