January 23, 2025

शैक्षणिक संस्थानों में निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी

Faridaba/Alive News: एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की विशेष हिदायतों के अनुसार सभी ईआरओज/ EROS के लिए अपने 2 निर्वाचन क्षेत्र के सिफ्ट डैड/ Shift Dead को नियमानुसार नोटिस/ Notice जारी करने उपरान्त मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करें। वहीं सभी EROS अपने 2 स्तर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कॉलेज के प्रधानाचार्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पात्र युवाओं को मतदाता सूची से जोडने के लिए विशेष कैम्प लगवाए। जितने भी फॉर्म किस कारण से पैडिंग है उनका निपटारा नियमानुसार करना

एडीसी आनन्द शर्मा लघु सचिवालय में मतदाता सूची बनाने और उनकी त्रुटियां दूर करने तथा निर्वाचन आयोग की विशेष हिदायतों के क्रियान्वयन के लिए बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ/ BLOS के विभागाध्यक्ष की बैठक तुरंत प्रभाव से आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। थर्ड जेनडर के लिए उनके बाहुल्य क्षेत्रों के कैम्प का आयोजन करे।

प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी के लिए सभी अपने-2 संस्थान में पढ़ने वाले पात्र छात्र/छात्राओं का शत प्रतिशत मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के नोटिस बोर्ड पर नोडल अधिकारी का नाम पद मोबाईल न० आदि चरपा करवाए। ताकि किसी छात्र/छात्रा को पंजीकरण में कोई समस्या हो तो वे उस अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सके।

एडीसी ने कहा कि सभी कैम्पस एमबैस्डर नियुक्त कर फोटो सहित पूर्ण सूचना जैसे रोल न०. कक्षा नाम पता निर्वाचन कार्यालय में भिजवाए। कोई भी योग्य /पात्र व्यक्ति आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। इस बारे अपने सस्थान में अध्यनरत सभी छात्र/छात्राओं को सूचित करवाए। ईएल सी के तहत न्यू वोटर क्लब का गठन कर उसकी सूचना 15-09-2023 तक निर्वाचन कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में निर्वाचन आयोग की ये हिदायते दी
एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि सभी संस्थान छात्र/छात्राओं को पुनरीक्षण कार्यकम 17-10-2023 से शुरू होकर 30-11-2023 तक चलाया जाएगा। इस बारे अवगत कराए। ताकि वचित पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

राजनैतिक दलों के लिए
एडीसी ने कहा कि गत 07-07-2023 को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुनरीक्षण कार्यकम के तहत सभी के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे जानकारी दी गई थी कि यदि कोई भी राजनैतिक दल मतदात केन्द्र से सम्बन्धित किसी बदलाव की आवश्यकता है, तो जैसे भवन क्षतिग्रस्त हो गया हो कोई नया सैक्सन कालोनी आदि बनी का आवेदन अपने-2 ईआरओज/ EROS या निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। परन्तु किसी भी दल द्वारा कोई सुझाव प्रस्तुत नहीं किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 1500 से अधिक मतदाता के कुल 42 मतदान केन्द्र है। जिसमें से केवल 5 नए मतदान केन्द्र बनाए जा रहे है। शेष 37 मतदान केन्द्रों को समायोजित किए गए है।

ये मतदाता केन्द्र नए बनाए जा रहे हैं
भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद के 85-पृथला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र न0 52. अनुसूचित जाति चौपाल को टूटने के कारण नए भवन उप तहसील दयालपुर (अनुसूचित जाति) के अन्दर बने बारात घर में स्थानांतरित किया जाना है। राजनीतिक दलों के के नेता गण अपने कार्यकरताओं के माध्यम से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 17-10-2023 से 30-11-2023 तक विशेष प्रचार-प्रसार करवाएँ। अपने स्तर पर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक करें।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल कम नगराधीश अमित मान सहित अन्य अधिकारी , राजनीतिक दलों के और कालेजों तथा शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।