January 19, 2025

बल्लबगढ़ में पटाखे चलाने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए झगडे के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बल्लबगढ़ में पटाखे चलाने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए झगडे के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बल्लबगढ में गली में पटाखे चलाने को लेकर दो पडोसियों का विवाद झगडे में तब्दिल हो गया था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिंकी पुत्री दुर्गा प्रसाद वासी सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर बल्लबगढ़ की शिकायत पर पड़ोसी व उसके परिजनों के विरुद्ध घर में घुसकर मार-पीट, तोड़फोड, लूटपाट, छेड-छाड से संबंधित धाराओं के अंतर्गत 28 अक्टूबर को थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना आदर्श नगर की टीम ने 01 नवम्बर को मुख्य आरोपी आशिफ पुत्र कमरुद्दीन वासी टीकावास पलवल हाल हरी विहार सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर को J.C.B चौक से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि झगडा पटाखे चलाने को लेकर हुआ था। मामले में अन्य आरोपी घर से फरार है जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की हुई है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। आपस में दो पडोसी परिवारों का पटाखा चलाने पर झगडा होने का मामला है। किसी विषेश समुदाय द्वारा मिलकर झगडा नही किया गया है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मध्यनजर घटना स्थल पर पुलिस तैनात है। किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बाधित नही होने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है, किसी प्रकार की सांप्रदायिक पोस्ट व भ्रमक प्रचार करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।