Faridabad/Alive News : क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ ने मुख्य आरोपी को रूद्रप्रयाग उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने B.sc की पढाई की हुई है। उसको पता चल गया था कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है इसलिए वह रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में छिपा हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-4 निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया उसने आपने आप को इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया तथा क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का हवाला देकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने तथा उस एप्लीकेशन में क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने को कहा।
शिकायतकर्ता के पास एक OTP आया। जिसको एप्लीकेशन में भर दिया था और फिर शिकायतकर्ता के बैंक एकाउंट से दो ट्रांजेक्सन के माध्यम से 1 लाख 49 हजार 728 रुपये कट गए। इसकी शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ ने आरोपी सौरभ (उम्र 27) निवासी ग्राम चंदलिका मेदपुरा सुल्लान बिजनोर उप्र को रुद्रप्रयाग उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पुलिस की पुछताछ मे सामने आया कि वह बैंक अधिकारी बनकर लोगो के पास कॉल करता था तथा जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे, उन खातो को भी मैनेज करता था। खातो मे आये पैसो को ATM के जरिए निकालने का काम अपने सहयोगी आरोपी आलोक को दिया हुआ था। इस मामले में आरोपी अनुज (खाताधारक) व आलोक को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सौरभ को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।