January 23, 2025

महेंद्रगढ़ रेस्ट हाउस मामला कोर्ट में विचाराधीन : दुष्यंत चौटाला

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन को अवगत कराया कि महेंद्रगढ़ जिले में ग्राम पायगा में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से भूमि हस्तांतरण प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण इस समय कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती है। डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि सतनाली, महेंद्रगढ़, नारनौल के अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली जाट में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा भी रेस्ट हाउस बनाए गए हैं।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान एक अन्य विधायक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जिला गुरुग्राम के ग्राम कासन, कुकरोला तथा सहारावन की 1810 एकड़ भूमि रिलीज करने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है तथा भू-मालिकों को कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है, उसी के निर्देश अनुसार प्रोसेसिंग की जा रही है और अब 17 अगस्त को प्रोसेसिंग पूरी करके कोर्ट में देनी है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने पुनर्वास और पुन:स्थापन नीति, 2010 जारी की थी और इस नीति के अनुसार पात्र भू-स्वामियों को उनकी अधिग्रहित भूमि के बदले आवासीय भूखंड आवंटित किए जाते हैं। डिप्टी सीएम ने विधायक द्वारा अधिग्रहित जमीन के मालिकों को बाजार रेट दिए जाने के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार इस मामले में भरपाई की कोशिश करेगी।