December 23, 2024

महेंद्र पाठक की टीम ने करीब 400 बच्चों को वितरित किया कॉपी,पेन और पेंसिल

Faridabad/Alive News : भूपानी थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर महेंद्र पाठक की टीम ने छोटे बच्चों में शिक्षा का महत्व देखते हुए कॉपी पेन वितरित कर उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना भूपानी प्रभारी महेंद्र पाठक ने आज गांव रिवाजपुर और टीकावली के आंगनबाडी केंद्र व प्राईमरी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी, किताब व पेन,पेंसिल वितरण करते हुए बच्चों करते हुए शिक्षा का महत्व समझाया। इस मौके पर थाना भूपानी की पुलिस टीम के साथ बच्चों को सभी पढ़ने लिखने की सामग्री वितरित की गई।

सब पढ़े सब का नारा को आगे बढ़ाते हुए प्रबंधक थाना महेंद्र पाठक ने लोगों का दिल जीता। उनका मानना है कि यदि किसी देश को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचना हो तो शिक्षा ही उसका मूलभूत आधार है इसलिए उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित किया जाए ताकि वह भविष्य में देश की सेवा करके देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें। जिसमें हमारा भी फर्ज बनता है कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें।