January 24, 2025

महाठग सुकेश ने जेल से लिखा गर्लफ्रेंड जैकलीन को खत

महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के रिश्ते जगजाहिर हैं। दोनों के प्यार के किस्से अक्सर सुर्खियां बनते रहे हैं। 200 करोड़ की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल में बंद है। इस केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भी फंसी हुई हैं।

जेल के अंदर से सुकेश जैकलीन से कई बार अपने प्यार का इजहार कर चुका है, एक्ट्रेस के नाम वह कई बार पत्र लिख चुका है। एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन के नाम लव लेटर लिखा है। सुकेश ने लिखा कि वह उन्हें काफी मिस करते हैं। जेल में बंद सुकेश ने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी ईस्टर की बहुत बहुत बधाई। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है। इस दुनिया में आपसे खूबसूरत कोई नहीं है।’

सुकेश ने आगे लिखा है, “क्या आपको पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो मेरी बेबी। इस दुनिया में तुमसे खूबसूरत कोई नहीं है, मेरी बनी रेबिट आई लव यू मेरी बेबी। तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं, मेरी फॉरएवर.”

सुकेश ने लेटर में ये भी लिखा कि ये वक्त जल्द ही बीत जाएगा। सुकेश ने अपने लेटर मे कहा, ‘जब मैंने ‘तू मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए’ के नए वर्जन को सुना तो मुझे तुम्हारी याद आ रही थी’।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी हैं। इसके चलते वह जेल में बंद हैं। इस केस में जैकलीन का भी नाम सामने आया था, क्योंकि सुकेश ने उन्हें काफी महंगे तोहफे दिए थे उन्हें कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।