January 23, 2025

डी.ए.वी स्कूल में धूमधाम से मनाई महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में ग्यारह कुण्डीय महायज्ञ  का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक एवं छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर छात्रों ने महर्षि दयानन्द पर गीत, कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किया। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नमिता शर्मा ने छात्रों को महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऋषिवर देव दयानन्द नारी शिक्षा के समर्थक, क्रान्तिकारियों के अग्रदूत, उच्च कोटि के योगी, वेदों के प्रकाण्ड विद्वान् थे। उन्होंने संसार को वेदों का पाठ पढ़ाया तथा जीवनभर अधर्म, अज्ञान, पाखंड, अशिक्षा, जातपात आदि का विरोध किया।