फरीदाबाद : महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी व दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-19, फरीदाबाद के छात्र आर्यन सिंह इंदौर में 19 से 24 नवम्बर तक हुए स्कूल नेशनल गेम्ज चैम्पियनशिप में अंडर 19 क्रिकेट टीम में हरियाणा की ओर से खेले। आर्यन सिंह ने अंडर-19 हरियाणा स्टेट चैम्पियनशिप के मैच में फरीदाबाद, हरियाणा की ओर से खेलते हुए हिसार के विरूद्ध 35 गेंदों पर आक्रामक 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के, 5 चौके शामिल थे। आर्यन की इस पारी के आधार पर चयनकत्र्ताओं ने आर्यन सिंह का चयन स्कूल नेशनल गेम्ज चैम्पियनशिप के लिए किया है। आर्यन फरीदाबाद के सैक्टर-19 के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के होनहार छात्र हैं। आर्यन एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और न केवल क्रिकेट बल्कि शतरंज के खेल में भी हरियाणा प्रदेश के चैम्पियन रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में उनकी रैंक 26 रही है। स्कूल नेशनल गेम्ज चैम्पियनशिप के लिए आर्यन सिंह के चयन पर उनके पिता सुनील राणा व माता ज्योति राणा काफी खुश हैं। आर्यन सिंह क्रिकेट के उभरते हुए खिलाडिय़ों में से एक है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी की शैली से भी चयनकत्र्ताओं को प्रभावित किया है।