December 25, 2024

फरीदाबाद में आया जादूगर, कल से दिखेगा जादू का मायाजाल, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: महान शो-मैन मैजिशियन डॉ सीपी यादव अपने करतबों का सिलसिला  05 जनवरी 2024 दोपहर 1:00 बजे से जादू शो शुरू होंगे। जादू शो उद्घाटन माननीय पंडित मूलचंद शर्मा, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हरियाणा सरकार करेंगे। उसके बाद शुरू होंगे प्रतिदिन 2 शो दोपहर 1 बजे व शाम 7 बजे, व शनिवार और रविवार को 3 शो दोपहर 1बजे, 4बजे व शाम 7 बजे रहेंगे।फरीदाबाद में प्रारंभ हो रहा दा कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर ( दा कोट) को आप गूगल पर नाम डालकर भी आप इसकी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं। इस थिएटर का मुख्य उद्देश्य भारत की कला और संस्कृति को बचाना एवं प्रतिभावान कलाकारों को मंच देकर उन्हें उच्च शिखर तक पहुंचना है।

सी.पी.यादव का शो अपने आप में एक अजूबा है। विशेष बात ये है कि उनका शो को बच्चे, महिला व बुजुर्ग सपरिवार देख सकते हे और 2 घंटे हस्ते हसाते और सस्पेंस में कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता। विशेष कारनामे चलते हुए पंखे से जादूगर का आर पार होना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना, दर्शकों में से एक लड़की को बुलवाकर उसे हवा में उड़ाना, इन्द्रजाल का रहस्यमय बक्सा आदि जादूगर सी.पी.यादव के कारनामों में से एक है। मैजिशियन डॉ सी पी यादव शहर वासियों के लिए ढेर सारे नये-नये आईटम लेकर आए हैं।जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया की जादू शो की टिकट कहां से मिलेगी तो बताया की जादू शो की टिकट केवल और केवल हमारी वेबसाइट www.thecoat.org से ही प्राप्त कर सकते हैं। 

अतः आप भी जादू शो की टिकट बुक करने के लिए केवल www.thecoat.org पर जाएं और अपनी सुविधा अनुसार शो देखने की तिथि एवं समय निश्चित कर ऑनलाइन ही टिकट बुक कर सकते हैं एवं कोई प्रिंट लाने की जरूरत नहीं अपने मोबाइल पर अपनी बुकिंग आईडी दिखाएं आपको प्रवेश की अनुमति मिलेगी।पत्रकारों के कहने पर उन्होंने कई रोमांचक खेल भी दिखाए जिसमे उन्होंने खली हाथो से नोटों बनाकर स्टेज को भर दिया ।इस अवसर पर समाजसेवी आर एल बोरार ने कहा कि शहर मे जादूगर सम्राट सी.पी.यादव का मनोरंजन का खजाना शहर वासियों के लिए एक पारिवारिक शो है और आज हर चीज खरीदी जा सकती हे लेकिन खुशी केवल मैजिशियन डॉ सी पी  यादव जैसे कला के पुजारी ही शहर दर शहर दे रहे है। 

शहर वासियों को शो देखना चाहिये।इस अवसर पर शिक्षाविद डॉक्टर एमपी सिंह ने जादू की कला कि प्राचीन हिस्ट्री के बारे में बताया और इस जादू कला को जीवन दान देने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया कि जादू की कला को आगे बढ़ाने के लिए आप भी अपनी कलम का अवश्य ही इस्तेमाल करें और शहर वासियों से सह परिवार जादू शो देखने के लिए अपील की कि आप सभी सह परिवार जादू शो का आनंद उठाएं।इस अवसर पर जगबीर सिंह रावत मैजिशियन ने आए हुए पत्रकार साथियों का धन्यवाद अदा किया और अनुरोध किया कि इस कला को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।