January 23, 2025

छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में किया जागरूक

Faridabad/Alive News: महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने अजरौंदा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को समाज के मुख्य मुद्दों के बारे में जागरूक करके इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत इंस्पेक्टर गीता आज अजरौंदा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय पहुंची। जहां स्कूल प्रिंसिपल तथा शिक्षकगणों ने पौधे भेंट कर पुलिस टीम का स्वागत किया और छात्रों को जागरूक करने के लिए थाना प्रभारी को मंच पर आमंत्रित किया।