December 25, 2024

अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : सैनिक कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल 17 मई 2022 को हरियाणा पुलिस के जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर सुनीता रानी, ए.एस.आई. वीरेंद्र सिंह (ट्रैफिक ताऊ) और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और यातायात के नियमों की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

विद्यार्थियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आने वाले अपराधों से अवगत कराया। विद्यार्थियों को बताया गया कि हरियाणा के सभी क्षेत्रों में महिला पुलिस अधिकारी और पुलिस थाना की व्यवस्था की गई है, जहाँ कोई भी व्यक्ति या स्त्री बिना किसी संकोच के अपनी समस्या को सांझा कर सकता है। विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के लिए मोबाइल का अनुचित प्रयोग न करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी सांझा ना करने के लिए जागरूक किया।

ट्रैफिक ताऊ ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने और नाबालिगों को गाड़ी न चलाने के लिए भी प्रेरित किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए तथा हेल्पलाइन नंबर भी दिए। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत कियाऔर हर परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखने की सीख दी।