Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद को कानूनी प्रसार व जागरूकता के लिए निर्देशित किया गया था। स्कूल ऑफ लॉ, एमआरयू द्वारा 21 व 23 फरवरी, 2022 को गांव अनंगपुर व अंखीर में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
मुद्दों से संबंधित 20 प्रश्नों से युक्त एक प्रश्नावली डीएलएसए द्वारा साझा किया गया जो कि कानूनी सहायता कोर-समिति के सदस्यों द्वारा तैयार किया गया था जिसमे प्रमुख विषय शिक्षा, स्वच्छता, जाति, असंगठित श्रम, स्वास्थ्य, परिवहन, लैंगिक असमानता, नशीली दवाओं का दुरुपयोग, घरेलू हिंसा, यौन हमला, बाल शोषण और मानव तस्करी थे।
डीएलएसए के सदस्यों ने गांव के लोगो को सर्वेक्षण के कारण और उन मुद्दों का परिचय दिया गया। ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के बाद छात्रों ने जाकर सर्वेक्षण किया। पूरे गांव में घर-घर जाकर छात्रों की टीमों ने सफलतापूर्वक 180 परिवारों का डेटा एकत्र किया। 23 को आयोजित अगले शिविर के लिए 44 छात्रों की एक टीम ने अंखीर गांव का दौरा किया। 150 परिवारों से सर्वेक्षण और डेटा एकत्र किया गया।