January 16, 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधा वितरित कर किया लोगों को जागरूक

Palwal/Alive News : जिला न्यायाधीश एवं चेयरमैन चंद्रशेखर व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव पीयूष शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पलवल के तत्वाधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीकरी ब्राह्मण, पलवल में पैनल अधिवक्ता हसराज शांडिल्य द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पौधा वितरण व कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है। इस अवसर पर अन्य पैनल अधिवक्तागण कमलेश द्वारा डी.ए. वी पब्लिक स्कूल, पलवल, कृष्णा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय चिरावटा, रणसिंह द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय कुशलीपुर व महेश शर्मा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय बेहरोला में पौधावितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता हसराज शाण्डिल्य ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों को पर्यावरण संरक्षित करने के लिए कानूनी प्रावधान, पर्यावरण का महत्व से अवगत कराया और साथ ही छात्र व छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाने, हरियाणा सरकार की वित्तिय सहायता व योजनाओं, डेली ई-लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

पैनल अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पलवल से कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले या अनाथ हो गए बच्चों को भोजन, दवा, कपड़े, शिक्षा और अन्य जरूरत तथा जिस वित्तीय लाभ के वे हकदार है उसे दिलाने में मदद ले सकते हैं। यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति या बच्चे जिन्हें कानूनी मदद या सहायता की जरूरत है, तो पलवल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01275-298003 पर कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य हेमलता सौरोत व अन्य शिक्षकगण पूनम मंगला, रजनीबाला, राजेश पोसवाल, देशराज, मंजूबाला, सीमा, सुनील, वेदवीन, देवेंद्र व मनोज मौजूद रहे।