Palwal/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा के दिशा-निर्देशन में बुधवार को न्यायालय परिसर पलवल में आने वाले सभी आमजन को फेस मास्क देना, हैंड सैनिटाइज कराना एवं कोविड-19 के पंपलेट का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बनाई गई हेल्पडेस्क के माध्यम से अधिवक्ता हंसराज शांडिल्य ने किया।
इसके अतिरिक्त पैरा लीगल वालंटियर किशोर कुमार ने कोर्ट परिसर में घूमते हुए सभी आमजन को मास्क वितरित किए। यह कार्य प्रणाली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रतिदिन की जा रही है ताकि लोगों को इस महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके।
इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व भीड वाले स्थानों से परहेज करने तथा जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलना। अधिक जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें, वह भी पूरी सावधानी जैसे फेस मास्क लगाकर, सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।