January 24, 2025

साइबर अपराधों के प्रति लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : हरियाणा पुलिस द्वारा मनाए जा रहे साइबर जागरूकता माह के तहत सर्वोदय अस्पताल में तथा सेक्टर 8 पार्क में आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एजीडीपी क्राइम हरियाणा के दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत फरीदाबाद के तीनों जोन में स्थित साइबर पुलिस स्टेशन की टीम प्रतिदिन आमजन को साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है। इसी क्रम में साइबर पुलिस स्टेशन बल्लभगढ़ की टीम ने सर्वोदय अस्पताल पहुंचकर वहां पर मौजूद नागरिकों को फर्जी लोन एप से होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी।