January 23, 2025

प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर किया जागरूक

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस की तरफ से एसीपी विनोद, ट्रैफिक एसएचओ दर्पण, ट्रैफिक ताऊ, जेडओ, टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एचडीएफसी बैंक की तरफ से फरीदाबाद सर्कल हेड शिव चौधरी, क्लस्टर हेड संजीव अरोड़ा तथा मार्केटिंग हेड कपिल शर्मा मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस के अजरौंदा, ओल्ड तथा बीके चौक पर जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को जागरूक करते हुए उन्हें पुष्प भेंट किया तथा साथ ही पर्यावरण के हमारे जीवन में महत्व के बारे में उन्हें जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के बिना इंसान की प्रगति हर प्रकार से अधूरी है। तकनीक के माध्यम से इंसान आए दिन नई खोज करता है परंतु विज्ञान की इतनी तरक्की करने के बाद मनुष्य को यह समझ आया कि पर्यावरण के बिना किसी भी प्रकार का विकास अधूरा है।

पर्यावरण प्रदूषण की वजह से अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। हाल ही के कुछ सालों में गर्मी साल दर साल बढ़ती जा रही है। वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य के शरीर में अनेकों समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिसमें सबसे बड़ी समस्या श्वसन तंत्र से संबंधित है क्योंकि यह प्रदूषित हवा हमारे अंदर जाकर फेफड़ों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है जिसकी वजह से मनुष्य का शारीरिक तंत्र बिगड़ जाता है। औद्योगिक विकास के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि पर्यावरण को संतुलित रखा जाए जिसके लिए वाहनों का धुआं रहित अति आवश्यक है ताकि वाहन धुआं ना फैलाएं।